मुख्यमंत्री कप बॉलीबॉल में फस्र्ट स्टेप स्कूल ने मारी बाजी

गुरू गोविन्द सिंह स्कूल रहा उपविजेता

भिण्ड, 09 दिसम्बर। गोहद अनुभाग में मुख्यमंत्री कप का आयोजन सर्वोदय स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने किया। उनके साथ थाना पर प्रभारी राजेश सातनकर व रविन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।

युवाओं को खेलों के प्रति रुझान के लिए मुख्यमंत्री कप का आयोजन प्रत्येक तहसील में किया जा रहा है। सर्वोदय स्कूल में होने वाले मुख्यमंत्री कप बॉलीबॉल खेल में फस्र्ट स्टेप स्कूल विजेता एवं गुरू गोविन्द सिंह स्कूल उपविजेता रहा। वहीं खोखो में कन्या स्कूल विजेता व फस्र्ट स्टेप स्कूल उपविजेता रहा। कबड्डी में भगत सिंह ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में तहसील क्रीड़ा अधिकारी राकेश सगर, एथलेटिक्स पीटीआई कन्या विद्यालय पंचम जरारिया, कोऑर्डिनेटर मुकेश अर्गल, पिंकी गौड़, संतोष गौड, रवि गौड़ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।