तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ड्रेगन वोट प्रतियोगिता 10 से 12 तक
भिण्ड, 08 दिसम्बर। राज्य स्तरीय ड्रेगन वोट प्रतियोगिता गौरी सरोवर किशोरी वोट क्लब भिण्ड में 10 से 12 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा राज्य स्तरीय ड्रेगन वोट प्रतियोगिता के सुचारू रूप से आयोजन हेतु विभिन्न अधिकारियों को व्यवस्थाओं हेतु दायित्व सौंपा गया है।
राज्य स्तरीय ड्रेगन वोट प्रतियोगिता में जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है, उनमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड को आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड को बच्चों से रंगोली एवं पेटिंग प्रतियोगिता, दौड़ का संचालन आदि अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड, नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड, तहसीलदार परगना भिण्ड को कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती, यातायात, सत्कार एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड को एम्बूलेंस एवं मेडीकल संबंधी संपूर्ण व्यवस्था, जिला खेल अधिकारी भिण्ड को आयोजन हेतु समस्त सहयोग एवं अनुदान संबंधी संपूर्ण व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड को आयोजन स्थल पर बेरीकेट्स संबंधी संपूर्ण व्यवस्था, कमाण्डेट होमगार्ड भिण्ड को वोट एवं गोताखोरी की टीम की व्यवस्था एवं सहायक संचालक जनसंपर्क को प्रचार संबधी संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।