सेल्समैन से पीडि़त ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र
भिण्ड, 08 दिसम्बर। मेहगांव विकास खण्ड ग्राम नुन्हड़ में खाद्यान्न वितरण में सेल्समैन द्वारा की जा रही धांधली से गुस्साए ग्रामीण गुरुवार एसडीएम कार्यालय मेहगांव पहुंचे। जहां उन्होंने खाद्यान्न वितरण में पात्र हितग्राहियों को सरकार से आवंटित खाद्यान्न से कम बजन में वितरण करने की शिकायत को एक पत्र एसडीएम को सौंपा। साथ ही सेल्समैन सुंदर सिंह यादव पर मशीन पर अंगूठा पहले लगवाने और बाद में खाद्यान्न न देने का आरोप लगाया। शिकायत करने आए ग्रामीणों में बुजुर्ग, युवा एवं महिलाएं भी शामिल थीं।
इस मौके पर गांव के महिला जन्नत बानो, देवरानी एवं जयसिंह ने एसडीएम को बताया कि हमें 35 किलो खाद्यान्न शासन से आवंटित किया जाता है, मगर सेल्समैन सुंदर यादव वमुश्किल 24 किलो ही देता है, 35 किलो मांगने पर कहता है कि हम गोरी के यादव है, लेना है तो इतना ले जाओ, वर्ना यह भी नहीं मिलेगा। खाद्यान्न बितरण व्यवस्था में हर माह धांधली कर अपने मन मुताबिक बितरण करता है तथा खाद्यान्न की मशीन से निकलने वाली पर्ची मांगने पर कहता है कि मशीन खराब हो गई है, पर्ची नहीं निकालती है।
इनका कहना है-
नुन्हड़ गांव से आए महिला व पुरुषों ने शिकायती पत्र दिया है, जिसमें खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बताई गई है, जिसकी जांच कराई जाएगी। जांच उपरांत सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
बरुण अवस्थी, एसडीएम मेहगांव