नशा करने वालों का सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक ह्रास होता है : पहलवान सिंह

नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति का कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 04 दिसम्बर। नशा करने वालों का सामाजिक, आर्थिक एवं शारीरिक ह्रास होता है, ऐसे लोगों की समाज में पूछ-परख बिलकुल खत्म हो जाती है और उन्हें पशुवत माना जाता है। यह बात ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से मप्र जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति द्वारा उमावि ग्राम रमा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने कही।
उन्होंने कहा कि नशा करने वालों के परिवार शांति से नहीं रह पाते, वहां सदैव कलह का वातावरण बना रहता है। इसलिए हम सबको इससे सदैव दूर रहना चाहिए। हमें प्रयास करना होगा कि हमारे आसपास कोई भी नशे का आदी व्यक्ति हो तो उसके परिजनों को उसे नशा मुक्ति केन्द्र में भिजवाने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि उसकी नशे की लत छुड़वाई जा सके। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विकलांगों की समस्याओं और उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रमा के सचिव कप्तान सिंह यादव, शिक्षक अतिराज सिंह, मुकेश सिंह, रवी यादव, कृष्णकांत यादव, पंकज यादव सहित करीब आधा सैकड़ा छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहीं।