खण्ड शिक्षा अधिकारी बने भदौरिया का ग्रामीणों ने किया स्वागत

भिण्ड, 02 दिसम्बर। सहज व्यक्तित्व के धनी समर्पित भाव से कार्य करने वाले मानहड़ निवासी दिनेश सिंह भदौरिया का ग्रामीणजनों द्वारा उनके गृहगांव में भव्य स्वागत किया गया।
ग्राम मानहड़ निवासी दिनेश सिंह भदौरिया खण्ड शिक्षा अधिकारी के रूप में 25 नवंबर को अपना पदभार ग्रहण कर चुके है। पदभार ग्रहण करने के उपरांत जब वह अपने गृहग्राम मानहड़ पहुंचे तो यहां उनके परिवार जनों एवं ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके अलावा मानहड़ संकुल के शिक्षक भी स्वागत सम्मान में पीछे नहीं रहे। सभी ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान दिनेश भदौरिया ने कहा कि शासन ने जो हमें शिक्षा विभाग का दायित्व सौंपा है उसे हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बालकों की पढ़ाई के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना किसी जाति समाज के द्वेष भावना के निष्पक्ष रूप से अपने पद का निर्वाहन करेंगे। बालकों को बेहतर शिक्षा मिले जिससे हमारा जिला, विकास खण्ड और हमारा गांव आगे बढ़े, यही हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर मानहड़ विद्यालय के संकुल प्राचार्य क्रांतिसिंह, भानुप्रताप सिंह भदौरिया, राजेश सिंह भदौरिया, अवधेश सिंह भदौरिया, किशोर सिंह भदौरिया, अल्केश सिंह भदौरिया भूपेन्द्र सिंह भदौरिया, दादा भदौरिया महेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया, रविप्रताप सिंह, आशीष सिंह भदौरिया, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, मुकेश सिंह भदौरिया, नेपाल सिंह भदौरिया, टिल्लू भदौरिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।