दुर्घटनाओं चार लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 02 दिसम्बर। जिले के आलमपुर एवं देहात थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार आलमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत आलमपुर बोर्ड के पास भगुआपुरा रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी नूर खां पुत्र दिलावर खां उम्र 72 वर्ष निवासी वार्ड क्र.सात आलमपुर ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को वह अपने नाती की मोटर साइकिल पर बैठक कहीं जा रहे थे, तभी वाहन क्र. यू.पी.16 ए.के.5337 के चालक आकाश दुबे निवासी ग्राम परेछा, दबोह ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी व उसका नाती घायल हो गए। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत भारौली मोड़ हनुमान मन्दिर के पास भिण्ड में हुई दुर्घटना के फरियादी सौरभ पुत्र नाथूसिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी ग्राम चंदरपुरा भारौली रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को उसका भाई रामसिंह अपने टमटम बाहन को कहीं ले जा रहा था, तभी सामने से आ रहे आईसर केंटर क्र. यू.पी.75 डी.3809 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टमटम में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी के भाई के मुंह, सिर एवं पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। इसी थाना क्षेत्र में भारौली रोड पर चौहान बांस बल्ली के पास भिण्ड में हुई दुर्घटना के फरियादी गोविन्द पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उम्र 65 साल निवासी मीरा कालोनी वार्ड क्र.21 भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत 24 अक्टूबर को उसका पुत्र सुधीर पैदल कहीं जा रहा था, तभी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.ई.5047 के चालक ने तेजी व लापरवाही से बाईक चलाते हुए सुधीर को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार पूर्ण होने के उपरांत रिपोर्ट दर्ज कराई है।