युंका प्रदेश सचिव ने राहुल गांधी को भिण्ड जिले की समस्या से कराया अवगत

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान युंका प्रदेश सचिव अतुल मिश्रा ने की मुलाकात

भिण्ड, 30 नवम्बर। राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्या कुमारी से कश्मीर तक चल रही भारत जोड़ो यात्रा मप्र में 23 नवंबर से निरंतर चल रही है। जिसमें मप्र युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल मिश्रा बराबर भागीदारी कर राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं। यात्रा के दौरान अतुल मिश्रा ने राहुल गांधी से भेंटकर भिण्ड जिले की समस्याओं खासकर जिले से युवाओं के पलायन को रोकने के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।
प्रदेश सचिव मिश्रा ने राहुल गांधी से भेंट के दौरान जिले की समस्या के रूप में भिण्ड में मेडीकल कॉलेज, नगर निगम तथा जिले में युवाओं को रोजगार न मिलने से पलायन की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि भिण्ड जिले में मेडीकल कॉलेज न होने से जिले के युवाओं को दूरस्थ राज्य व जिलों में जाना पड़ता है। यदि मेडीकल कॉलेज की स्थापना भिण्ड में हो जाएगी तो युवाओं को कम खर्चे पर मेडीकल शिक्षा प्राप्त हो सकेगी और युवाओं का पलायन रुकेगा। इसके अलावा भिण्ड में नगर निगम बनने से क्षेत्र का विस्तार होगा तथा कई उद्यमी जिले में निवेश कर रोजगार के द्वार खुलेंगे और युवाओं को स्थानीय स्तर पर आसानी से रोजगार मिल सकेगा। अतुल मिश्रा द्वारा रखी गई समस्याओं पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर उक्त समस्याओं के निदान तथा युवाओं के पलायन पर रोक लगाने हेतु कार्य किया जाएगा।