भिण्ड, 20 नवम्बर। कोली समाज गोहद के तत्वावधान में मातृभूमि की रक्षा देश की स्वतंत्रता के लिए सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों से लडऩे वाली समाज की महान वीरांगना झलकारी बाई की 192वी जयंती के अवसर पर उनके जोहर की यादगार में सदगुरु कबीर साहेब शिवाजी के सहयोगी कोली वीर तानाजी राव ताल सूर सेनानायक व तोपची पूरन सिंह कोली आदि की जन-जन में पहचान बनाने हेतु नगर गोहद में मंगलवार 22 नवंबर को वीरांगना झलकारी बाई की जयंती चल समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करने वालों में कोली समाज के अध्यक्ष बीडी माहौर, मांगीलाल माहौर, रामदास माहौर, राकेश माहौर, मलखान सिंह माहौर, नाथूराम माहौर, नंदराम माहौर, कैलाश माहौर, पातीराम माहौर, रतीराम माहौर आदि प्रमुख हैं।