एनसीसी देश का युवा व ऊर्जावान संगठन है : कर्नल राव

एनसीसी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भिण्ड से भोपाल 550 किमी तक साइकिल रैली का आयोजन

भिण्ड, 19 नवंबर। एनसीसी के 75 साल पूरे होने पर एनसीसी डायरेक्टेट मप्र एण्ड छत्तीसगढ़, भोपाल द्वारा 27 नवंबर को भोपाल में वृहद समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
इसी उपलक्ष्य में इस समारोह का हिस्सा बनते हुए एनसीसी ग्रुप हेडक्वाटर ग्वालियर ने एक साइकिल रैली का संचालन किया। इसी टीम में भिण्ड के 15 साइकिल चालक शामिल है, जो अगले सात दिनों में 550 किमी की यात्रा तय करते हुए 25 नवंबर को भोपाल पहुंचेंगे। साइकिल रैली भिण्ड से ग्वालियर, शिवपुरी, गुना होते हुए भोपाल पहुंचेगी। इस रैली को भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने शनिवार को हरी झण्डी दिखाकर शहर के गौरी सरोवर से रवाना किया।
इस अवसर पर 30 मप्र एनसीसी बटालियन भिण्ड के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल जगदीश कुमार राव ने बताया कि अभियान का उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा को राष्ट्रवाद की ओर बढ़ाने व एनसीसी की सकारात्मक छवि का प्रदर्शित करना है। साइकिल चालक रास्ते में स्कूली बच्चों, दूरदराज के इलाकों और कस्बों में स्थानीय आबादी से बातचीत करके उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित करेंगे। कर्नल राव ने सभी को राष्ट्र निर्माण में युवाओं को सशक्त बनाने, सामाजिक जागरुकता, सामुदायिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, खेल और साहसिक कार्यों में एनसीसी की प्रमुख भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एमपी एनसीसी 30 बटालियन ट्रेनिंग में भिण्ड और मुरैना जिले के कैडेट के व्यक्तित्व के विकास, उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने और कौशल विकास के जरिए उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा हैं ताकि वे अपने रास्ते खुद बना सकंे और समाज व राष्ट्र को नई दिशा दे सकें। इस अवसर पर एनसीसी एएनओ कैप्टन कौशलेन्द्र सिंह भदौरया, थर्ड आफीसर नीतू सिंह, सूबेदार मेजर सुनील कुमार सिंह तथा समस्त पीआई एवं एनसीसी के कैडेट्स मौजूद थे।