नापतौल निरीक्षक ने किराना, बिल्डिंग मटेरियल व ज्वेलर्स की दुकानों के तौल कांटो का किया निरीक्षण

भिण्ड, 10 नवम्बर। नापतौल विभाग की निरीक्षक श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने गुरुवार को लश्कर रोड, बायपास रोड पर किराना, बिल्डिंग मटेरियल व ज्वेलर्स की जांच की।
निरीक्षण के समय अनुराग ट्रेडर्स, राकेश सोनी लश्कर रोड जय मां संतोषी किराना पर तौल कांटा सत्यापित नहीं पाया गया। जिस पर से उक्त फार्मों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए। इसी प्रकार सोनू किराना सोनू मौर्य, इन्द्रसेन मनोज कुमार श्रेयांश ट्रेडर्स, रामजीलाल दिनेश कुमार पर पीसीआर 2011 के अंतर्गत पैकेट पर घोषणाएं पूर्ण न होने पर विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 के अंतर्गत कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किए।

भुगतान प्रणाली सुविधा के संबंध में प्रशिक्षण आज

भिण्ड। वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा ने बताया कि शासकीय भुगतान प्रणाली आईएफएमआईएस में आधारित भुगतान प्रणाली एईपीएस सुविधा के संबंध में प्रशिक्षण 11 नवंबर को सुबह 11 बजे जिला कोषालय भिण्ड में आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी उपस्थित रहेंगे।