वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की रोइंग विधा के लिए प्रतिभा चयन आज

भिण्ड, 07 नवम्बर। मप्र खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार मप्र राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की रोइंग विधा के लिए प्रतिभा चयन का आयोजन आठ नवंबर को शाम चार बजे से छह बजे तक शहर के गौरी तालाब के निकट किया जाएगा। उक्त चयन स्पर्धा में वर्ष 2005 सें 2009 के बीच में जन्मे बालक एवं बालिका सम्मिलित हो सकते हैं। मप्र राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के लिए खिलाड़ी का चयन होने पर उन्हें भोजन, आवास, शिक्षा एवं खेल किट इत्यादि की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं.9860906657 अथवा 9340198948 पर किया जा सकता है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 को

भिण्ड। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 12 नवंबर को जिला मुख्यालय भिण्ड एवं न्यायिक तहसील गोहद, लहार, मेहगांव में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम विधि, मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के अंतर्गत चैक अनादरण प्रकरण, कुटुंब न्यायालय के विभिन्न प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त बैंक ऋण वसूली एवं नगर पालिका के जल कर, संपत्ति कर तथा विद्युत अधिनियम के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का उभय पक्षों की परस्पर सहमति के आधार पर निराकरण किया जाएगा।