विकास खण्ड स्तर पर रोजगार शिविरों का आयोजन 14 तक

भिण्ड, 07 नवम्बर। एसआईएस कंपनी रीजनल ट्रेनिंग सेंटर आरटीसी सिंगरौली के द्वारा विकास खण्ड स्तर पर सुरक्षा गार्ड के लिए रोजगार शिविरों का आयोजन 14 नवंबर तक किया जा रहा है। अधिक जानकारी हेतु अमित पाठक के मोबाइल नं.8962902243 एवं 8889308519 पर संपर्क कर सकते हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन ने बताया कि जनपद पंचायत अटेर में सोमवार को रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। वहीं जनपद पंचायत भिण्ड में नौ नवंबर को, जनपद पंचायत गोहद में 10 नवंबर को, जनपद पंचायत लहार में 11 नवंबर को, जनपद पंचायत मेहगांव में 12 नवंबर एवं जनपद पंचायत रौन में 14 नवंबर को रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक युवक-युवतियां जो निर्धारित योग्यता 10वीं पास या फेल, 18 से 35 वर्ष तक की आयु वर्ग के सुरक्षा गार्ड हेतु भाग ले सकते हैं। जिला पंचायत सीईओ ने समस्त विकास खण्ड प्रबंधक मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला भिण्ड को पत्र जारी कर पंजीयन कार्य हेतु जनपद पंचायत कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।