जिज्ञासा में ही छुपा है विज्ञान : प्रो. इकबाल अली

किशोरी पब्लिक स्कूल में विज्ञान जागरुकता मेला आयोजित

भिण्ड, 05 नवम्बर। राविप्रौसंप, मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, न्यू दिल्ली के सहयोग से भिण्ड में श्री गोपालदास शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड द्वारा विज्ञान जागरुकता मेला का आयोजन किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड में किया गया। जिसमें बाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला तथा नाटक, क्विज कंपटीशन में बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. इकबाल अली ने विज्ञान के संदर्भ में बताया किसी भी व्यक्ति के जिज्ञासा में ही विज्ञान है, उन्होंने बालक-बालिकाओं से अपने आस-पास घट रही छोटी-छोटी घटनाओं किस प्रकार से जिज्ञासा और प्रश्न से नए प्रयोगों को बल मिलता है यह समझाया। विशिष्ट अतिथि प्रो. अभिषेक यादव ने जीवन में उपयोग होने वाली प्रत्येक वस्तु में किस प्रकार से विज्ञान छिपा है यह बताया। किशोरी स्पोर्ट्स क्लब से राधेगोपाल यादव ने विज्ञान और खेल के बीच संबंधों की व्याख्या की।


श्रीगोपालदास शिक्षा प्रसार समिति के सचिव तथा विवेकानंद कॉलेज के संचालक डॉ. योगेन्द्र यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। प्रारंभ में कु. वैष्णवी शर्मा ने देशभक्ति का गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आभार सोमपाल ने व्यक्त किया। प्रतियोगिता में बालक-बालिका प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। उनमें अपूर्वा त्रिपाठी, सुमित यादव, प्रशांत श्रीवास, रुद्र राजावत, ममता यादव, एंजेल श्रीवास्तव, आकांक्षा, श्रृद्धा भदौरिया, विनेश, संजना दुबे, काजल पचौरी, निक्की यादव, निशा यादव, नेहा यादव, प्रतिमा शर्मा और वैष्णवी शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य धर्मेन्द्र चौधरी, संजीव श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, श्रीमती आरती सिंह, दानवीर दीक्षित, विजय यादव, डॉ. संतोष धोलकर और हनुमंत शाक्य आदि उपस्थित थे।