शिकायतों का निराकरण न करने वाले 24 अधिकारियों पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

भिण्ड, 05 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने गत तीन नवंबर को सीएम हैल्पलाईन की ग्रेडिंग समीक्षा के दौरान 24 अधिकारियों के द्वारा शिकायतों के निराकरण में रुचि ना लेकर लापरवाही बरती गई। जिस पर अप्रसन्नता पत्र जारी किया है और उन्होंने कहा कि अगली टीएल बैठक में 80 प्रतिशत निराकरण को कहा है अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिन अधिकारियों को पत्र जारी किया है उनमें जिला परिवहन अधिकारी सुश्री स्वाति पाठक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद शुभम शर्मा, जिला संयोजक अजा संजय गुप्ता, उप संचालक पशु पालन डॉ. आरएस भदौरिया, प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय अब्दुल गफ्फार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार, श्रम अधिकारी अशोक पाठक, अधीक्षण अभियंता एमपीईबी अशोक शर्मा, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, कार्यपालन यंत्री भिण्ड आरके सिंह, एसडीएम भिण्ड एवं अटेर उदय सिंह सिकरवार, पीओ डूडा पराग जैन, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मनोज वाष्र्णेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी यूपीएस कुशवाह, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अटेर उदय सिंह सिकरवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेहगांव पराग जैन, सहायक आपूर्ति अधिकारी अटेर एवं भिण्ड सुनील मुदगल, तहसीलदार भिण्ड श्रीमती ममता शाक्य, सीएमओ गोहद सतीश दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद दिनेश कुमार शाक्य, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेहगांव एवं गोहद अजय अष्ठाना, प्रबंधक एमपीईबी शहरी भिण्ड आशुतोष, सीएमओ नगर पालिका भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी शामिल हैं।