भिण्ड, 03 नवम्बर। देवउठावनी एकादशी के अवसर पर चार नवंबर को मेहगांव नगर में बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान मेहगांव के मिश्रा मैरिज गार्डन में देवउठनी एकादशी के उपलक्ष्य में भव्य दरबार, भजन संध्या, छप्पन भोग, इत्र एवं पुष्प वर्षा का आयोजन बाबा के प्रेमियों द्वारा किया जाएगा। इस दौरान बाबा खाटूश्याम समिति एवं समस्त भक्त प्रेमियों द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर समिति ने सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। वहीं जाने माने भजन कलाकार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम शाम छह बजे प्रभु इच्छा तक चलेगा। लोगों में भी इस भव्य आयोजन को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है।
आलमपुर में आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा
खाटू श्याम परिवार के स्थानीय सदस्यों द्वारा चार नवंबर कार्तिक माह की एकादशी को बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन के अवसर पर आलमपुर कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा स्थानीय हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर से दोपहर एक बजे शुरू होगी। जो छेदी मन्दिर, बस स्टेण्ड, विजय मंच, तिवारी मोहल्ला, लहारिया मोहल्ला, मैन बाजार, मस्ते के हनुमान मन्दिर, स्वामी मोहल्ला, महाजन घटिया, कालेज चौराहा, देभई चौरहा होते हुए श्याम बाबा आश्रम पर पहुंचेगी। खाटू श्याम परिवार के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं।