प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवारों को दिया जा रहा है राशन

प्रति परिवार 50 किलो आटा, चार किलो आलू एवं एक किलो नमक

भिण्ड, 10 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में जिले में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य लगातार शीघ्रता से किया जा रहा है।
राज्य शासन की ओर से बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रति परिवार 50 किलो आटा एवं जिला स्तर से चार किलो आलू एवं एक किलो नमक का पैकेट वितरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में राहत पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्राम लिलवारी, इंदुर्खी, धौहर, पर्रायच, निवसाई आदि में बाढ़ पीडि़त परिवारों को प्रति परिवार 50 किलो आटा, चार किलो आलू एवं एक किलो नमक का पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।

जिले में 526.2 मिमी औषत वर्षा

भिण्ड जिले में गत एक जून से 10 अगस्त तक 571 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड के अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 633.2 मिमी, अटेर में 506 मिमी, मेहगांव में 618 मिमी, गोहद में 521 मिमी, लहार में 662 मिमी, रौन में 498 मिमी, मिहोना में 571 मिमी, मौ में 632 मिमी एवं गोरमी में 498 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 571 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है। जिले में मंगलवार की वर्षा भिण्ड में नौ मिमी, अटेर में 26 मिमी, मेहगांव में छह मिमी, गोहद में 17 मिमी, लहार में 168 मिमी, रौन में 42 मिमी, मिहोना में 40 मिमी, मौ में सात मिमी एवं गोरमी में 73 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसका औसत 43.01 मिमी है।