घायल सवारियों एवं बाईक चालक को उपचार हेतु अस्पतल में कराया भर्ती
भिण्ड, 27 अक्टूबर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्ग भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूटीकुईया के पास मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में बस खंती में घुस गई। जिससे बस में सवार कुछ सवारियां घायल एवं बाईक चालक भी घायल हो गया। जिन्हें पुलिस ने उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर में बस क्र. एम.पी.07 पी.0247 ग्वालियर से भिण्ड की ओर जा रही थी, बूटी कुईया के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर सामने आ रही अपाचे मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क के किनारे बनी खंती में जा गिरी। जिससे कुछ सवारियों को चोटें भी आई हैं। वहीं मोटर साइकिल भी संतुलन बिगडऩे के कारण फिसल गई, जिससे चालक घायल हो गया तथा बाई भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बल मौके पर भेजा। जिसमें सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल समीम, प्रधान आरक्षक रामनिवास दीक्षित, राकेश कुमार ने तत्परता से सावरियों को बस से बाहर निकाला और घायल सवरियों तथा घायल बाइक चालक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।