सर्वोदय संत लल्लूदद्दा सेवा समिति द्वारा हमीरापुरा में चेतना सत्संग कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 27 अक्टूबर। सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति हमीरापुरा द्वारा चेतना सत्संग कार्यक्रम का आयोजन ग्राम हमीरापुरा में आश्रम पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमला देवी-श्रीनारायण शर्मा के प्रतिनिधि भाजपा नेता विकास शर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुखपाल सिंह भदौरिया, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य आशीष सिंह भदौरिया, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, शिक्षक धीरज गुर्जर उपस्थित रहे। मंच संचालन रामबहादुर ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि संत सर्वोदय लल्लूदद्दा जनसेवा समिति का रचनात्मक कार्यक्रम एवं जनसेवा भाव के लिए पूर्व से समर्पित रहा है, उनके विचार और सिद्धांतों को लेकर यह समिति गरीब मजदूरों एवं क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रही है। ऐसी ही जन सेवा का कार्य निरंतर जारी रहे। जनसेवा ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।
अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता केपी सिंह भदौरिया ने कहा कि सर्वोदय संत लल्लूदद्दा का भाव हमेशा जनसेवा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहा है। यह समिति रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ-साथ अच्छे विचारों को लेकर समाज तक पहुंचती है, ताकि उनके आध्यात्मिक विचारधारा को पहुंचाकर लोगों को जागृत किया जा सकता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विकास शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संस्था संचालक वरिष्ठ समाजसेवी पहलवान सिंह भदौरिया ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।