दुर्घटनाओं में बालक एवं प्रौढ़ घायल, उपचार के बाद मामले दर्ज

भिण्ड, 27 अक्टूबर। जिले के गोरमी एवं देहात थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में बालक एवं प्रौढ़ घायल हो गए थे। जिसका उपचार पूर्ण होने के बाद आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध थाने में प्रकरण दर्ज कराए हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को फरियादी हरेन्द्र सिंह पुत्र जगरूप भदौरिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम गढ़ी ने पुलिस को बताया कि गत 10 अक्टूबर को उसका सात वर्षीय पुत्र दीपक भदौरिया गांव में खेल रहा था तभी रक्षपाल सिंह भदौरिया के मकान के सामने आम रास्ते पर टमटम वाहन के चालक भूरा भदौरिया निवासी ग्राम गढ़ी ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। जिससे दीपक घायल हो गया। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट कर रहा हूं। इधर देहात थाने में फरियादी नारायण पुत्र रामसेवक सोनी उम्र 46 साल निवासी ग्राम खेरिया थाना मेहगांव ने पुलिस को बताया कि गत 15 अगस्त को वह अपने काम से पैदल कहीं जा रहा था तभी दबोहा मोड़ पर बस क्र. एम.पी.30 पी.1107 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया था। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।