मसूरी के डॉ. अंकेश भदौरिया विदेश मंत्रालय की और से नीदरलैण्ड में देंगे योग शिक्षा

पिता विजय सिंह भदौरिया बोले- ये केवल मसूरी के लिए नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है

भिण्ड, 26 अक्टूबर। योग शिक्षा में मास्टर माइण्ड कहे जाने वाले जिले के ग्राम मसूरी निवासी डॉ. अंकेश भदौरिया अब विदेश मंत्रालय की ओर से नीदरलैण्ड में एक वर्ष के लिए योग शिक्षा देंगे। यह जानकारी उन्होंने बुधवार को बिहारी महाविद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में ने दी। इस अवसर पर उनके पिता विजय सिंह भदौरिया भी उपस्थित रहे।
डॉ. अंकेश सिंह भदौरिया ने कहा कि मेरे लिए नहीं ये अपितु जिले के लिए गौरव की बात है, अब हम विदेश मंत्रालय की और से एक वर्ष के लिए योग शिक्षा देने के लिए नीदरलेण्ड के हेग शहर में जा रहे हैं, इससे पहले भारत की ओर से चीन और वियतमान में भी योग शिक्षा दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य कल्याण इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक साइंस जयपुर में प्राचार्य पद पर पदस्थ्य हैं और 29 अक्टूबर को नीदरलेण्ड जाएंगे, जहां भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की और से भारतीय दूतावास की ओर से होने वाली योग कक्षाओं और सेमीनार में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगें।

16 वर्षों से योग शिक्षा में कर रहे हैं काम

पत्रकारों के सबाल पर डॉ. अंकेश ने कहा कि मैं योग व प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में विगत 16 वर्षों से राजस्थान के जयपुर में कार्य कर रहा हूं, जयपुर में डॉ. एसआर राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में डीन भी रहे चुका हूं, योग ही स्वस्थ्य शरीर का माध्यम है, योग के माध्यम से सभी बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है, तमाम प्रकार की बीमारियों का दौर चल रहा है, इससे लडऩे का एक मात्र उपाये योग है, हर कोई अपने घर पर योग करके सभी बीमारियों से बच सकता है।

समय आने पर अपने जिले में भी खोलेंगेे योग कॉलेज

डॉ. अंकेश भदौरिया ने कहा कि समय आने पर जल्द ही अपने भिण्ड जिले में योग कॉलेज खोलकर यहां के युवाओं को इस शिक्षा के बारे में बारीकी से समझाकर विश्व पटल पर योग शिक्षा व प्राकृतिक शिक्षा की महत्वता को ले जाएगें। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विजय सिंह भदौरिया ने सभी पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि अंकेश हमारा नहीं बल्कि आप सबका गौरव है।