भिण्ड, 08 अगस्त। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में, भाजपा नेता पूर्व विधायक लहार रसाल सिंह व पूर्व विधायक रणबीर जाटव गोहद के नेतृत्व में पूर्व मण्डी अध्यक्ष मौ अशोक यादव गत दिवस मौ नगर के जनप्रतिनिधियों ने मिलकर लहार क्षेत्र के गांव लीलबारी में पहुंचकर बाढ़ पीडि़तों को खाने के पैकेट राहत सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर सिंधिया समर्थक पप्पन यादव, अजव सिंह, प्रहलाद यादव करू, लालसिंह बापू, पूर्व नप अध्यक्ष मर्जाद सिंह, मुकुट यादव, मिश्री कुशवाहा सरपंच, राजेश कुशवाहा, शिशुपाल पाल, राजवीर सिंह, मनोज अग्रवाल, आकाश, दीपक, बिरासत खां, गदू खां, इस्ताक खां, करू खां, सोनू शर्मा, मुरारी यादव, संजीव यादव, पिंकी अग्रवाल, सोनू यादव, भूरे यादव, छोटू खा आदि साथ रहे।