कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर परिवार हर संभब पीडि़तों की मदद करेगा : मोहमनमुनि महाराज
भिण्ड, 08 अगस्त। कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर महंत व प्रबंध समिति ने बाढ़ पीडि़तों को भोजन प्रसादी वितरण की, जिसमें करीब एक हजार पैकिट बनवाकर सभी भक्तों के साथ गांव-गांव जा कर लोगों से उनके हालचाल पूछा व भोजन प्रसादी के रूप में पैकिट वितरित किए। कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर के महंत श्रीश्री 1008 श्री ब्रह्मऋषि जी महाराज ने निर्देश दिया कि आज भिण्ड के आस-पास क्षेत्र में लोग बाढ़ से पीडि़त है। उनको रहने खाने की व्यवस्था नहीं है, मन्दिर मठ व साधु संतों का उत्तर दायित्व बनता है कि जनमानस संकट में तो मन्दिर अपनी ओर से जो बन सके सहायता करें। इस आदेश से महंत श्री स्वामी दयानंद महाराज, महंत श्री मोहनमुनी उर्फ मोनू महाराज ने सभी शिष्यों भक्तों को साथ लेकर आज गांव श्यामपुरा, खैरा, मेहदा सहित अन्य गांव जा कर भोजन पैकिट वितरण किए। जिसमें श्रीकृष्ण शर्मा, स्कंध पाण्डे, रमेश कटारे, राजेश चौधरी, ओपी कुशवाह, कमलकिशोर शर्मा, मुनेन्द्र शुक्ला, राजेश ब्यास, महेन्द्र भदौरिया, राजेश मिश्रा, मुनेश कुशवाह मोनू, गिरीश कटारे, केके शर्मा, दीपक यादव, सोनू, सचिन शर्मा सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।