14 दिन में बिना हेलमेट के बाईक चलाने वाले 1600 चालकों से बसूला चार लाख रुपए शमन शुल्क

भिण्ड, 15 अक्टूबर। पुलिस मुख्यालय द्वारा हेलमेट धारण न करने वाले चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिह चौहान एवं एएसपी कमलेश खरपूसे के निर्देशानुसार समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी को ऐसे दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाते पाए गए हैं उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
हेलमेट धारण न करने वाले वाहन चालाकों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक से 14 अक्टूबर तक जिला भिण्ड के समस्त थाना प्रभारियों ने अलग-अलग थानों में बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1600 वाहन चालकों के चालान काट कर चार लाख रुपए शमन शुल्क वसूला है। जिले में हेलमेट धारण करने संबंधी जागरुकता अभियान भी चलाए गए। स्कूल/ कॉलेज, आम शहर/ हाट बाजारों के साथ-साथ पेट्रोल पंप, ढाबा आदि पर जागरुकता अभियान चलाया जाकर हेलमेट लगाने के फायदे बताए गए एवं अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने संबंधी शपथ भी दिलवाई गई।

हेलमेट अनिवार्यता को लेकर पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

मौ। अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह से दो पहिया वाहनों पर चलने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्यत: कर दिए जाने के बाद भी लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए पुलिस द्वारा इन दिनों अभियान चलाकर जहां एक ओर लोगों को समझाइश दी जा रही है, वही दूसरी ओर नियमों का उल्लघंन करने वालों पर जुर्माना भी बसूला जा रहा है। इसी क्रम में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं के साथ ही स्कूल स्टाफ के सदस्यों को हेलमेट लगाकर चलने की समझाइश भी दी जा रही है।
थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने बच्चों से कहा कि यातायात नियम सुरक्षा के मद्दे नजर बनाए गए हैं। अगर हम इनका पालन करते हुए सड़कों पर चलते हैं तभी सुरक्षित रहते हैं और दूसरों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती। इसी प्रकार उन्होंने नशा के दुष्परिणामों से भी बच्चों को अवगत कराया। इस अभियान में थाना प्रभारी संजीव तिवारी, आरक्षक ओमवीर सिंह, जहीर खां सहित मौ थाने के अमला का भी सराहनीय योगदान रहा। इसमें बगैर हेलमेट लगाए वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अब लोग हेलमेट लगा कर जरूर चलने लगे हैं।