भिण्ड, 15 अक्टूबर। देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल ग्वालियर हवाई अड्डे का भूमि पूजन शिलान्यास एवं आम सभा तैयारियों को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल द्वारा नगर के व्यपारियों को आमंत्रण पत्र भेंट कर कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सौरभ पांडेय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल द्वारा इस कार्यक्रम के निमित्त कार्य योजना बनाकर, हर कार्यकर्ता बूथ एवं नगर के कार्यकर्ता व व्यपारियों से संपर्क किया गया। जिससे गोहद से अधिक अधिक जनमानस इस कार्यक्रम का सहभागी बने। इसमें मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन, महमंत्री आशीष शर्मा, सौरभ पांडेय, राहुल शर्मा, राजेश नागर, मयंक कांकर, ललित अग्रवाल, विक्रम यादव उपस्थित रहे।