सूर्या फाउण्डेशन द्वारा स्वच्छता कर्मचारी का सम्मान समारोह आयोजित

भिण्ड, 30 सितम्बर। सूर्या फाउण्डेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत पूरे भारत में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मालनपुर में सूर्या फाउण्डेशन एवं नगर परिषद मालनपुर के संयुक्त कार्यक्रम में नगर परिषद के 30 स्वच्छता कर्मियों को सम्मान किया गया। इस बार स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव में सूर्या संस्कार केन्द्र के भैया, बहनों, युवाओं, सेवाभावी और स्वयं सहायता समूह की माताओं बहनों द्वारा जन जागरण रैली तथा सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान का कार्यक्रम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी मालनपुर मनोज शर्मा, मुख्य इंजीनियर विकास भरद्वाज, पार्षद धर्मवीर शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सोना जैन ने सभी को तिलक और पटका पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद पुरुष स्वच्छता कर्मचारी और महिला स्वच्छता कर्मी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मनोज शर्मा ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का महत्वपूर्ण योगदान है, स्वच्छता की शुरुआत अपने से अपने समाज तक जाना है। विकास भारद्वाज ने कहा कि अगर हम स्वच्छ और सुंदर माहौल में न रहें तो हमें गंदगी से अनेक प्रकार की बिमारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए हम खुद जिम्मेदार होते हैं। हम सभी यही सोचते हैं कि अपने घर और आस-पास की सफाई रखें, लेकिन सफाई करने के बाद कूड़े-कचरे को इधर-उधर फेंक देते हैं। इसमें काम करने वाले लोगों द्वारा स्थानीय स्तर पर कचरे के निष्पादन का नियंत्रण करना और खाका तैयार करने में मदद करना जरूरी है। पूरे भारत में साफ-सफाई की सुविधा को विकसित करने के लिए निजी क्षेत्रों की हिस्सेदारी बढ़ाना जरूरी है। भारत को स्वच्छ और हरियाली युक्त बनाने के लिए यह बहुत आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए भी यह बहुत जरूरी है।कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता, बशर्ते आप जो भी काम कर रहे हैं उसको पूरे मनोयोग और जिम्मेदारी के साथ करें। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख शिवकुमार, सह क्षेत्र प्रमुख अशोक कुमार, सुरेन्द्र गौड़ उपस्थित रहे।