मां भवानी की भक्ति में डूबे आलमपुर कस्बे के लोग

हरिहरेश्वर माता मन्दिर पर भव्य झांकी और छप्पन भोग का होगा आयोजन

भिण्ड, 28 सितम्बर। इस समय आलमपुर कस्बे के लोग मां भवानी की भक्ति में डूबे हुए हैं। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कस्बे के युवाओं द्वारा नगर में कई स्थानों पर भव्य पण्डाल सजाकर देवी मां की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। तो वहीं कस्बे के प्राचीन हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर विशाल जवारे महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके अलावा अनेक भक्तगण अपने घरों में घट स्थापित कर उपवास रखकर देवी मां की अराधना में तल्लीन हैं। देवी मां के दरवार में सुबह शाम होने वाली माता रानी की आरती में दर्शनार्थियों की अपार भीड़ उमड़ रही है। रात्रि कालीन आरती के पश्चात देवी मां के दरवार में देर रात तक भजन कीर्तनों का सिलसिला चलता है। जिससे समूचे आलमपुर कस्बे में धार्मिक वातावरण कायम है।
इधर नवरात्रि के अवसर पर माता के भक्तों द्वारा कस्बे में स्थित माता मन्दिरों की रंगाई, पुताई कर उन्हें भव्य रूप से सजाए गए हैं। कस्बे में स्थित माता के मन्दिरों पर तड़के सुबह से ही जल चढ़ाने वाली महिलाओं एवं दर्शनार्थियों की कतार लगी दिखाई देती है। बताया गया है कि हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर विशाल जवारे महोत्सव के दौरान पंचमी और सप्तमी को जवारों की भव्य झांकी के साथ पंचमी को छप्पन भोग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इधर ग्रामीण क्षेत्र में भी युवाओं द्वारा देवी प्रतिमाएं स्थापित कर अराधना की जा रही है।