दुर्घटनाओं चार लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 25 सितम्बर। जिले के ऊमरी, मिहोना एवं अटेर थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत सिकाहटा की पुलिया के पास अकोड़ा में शनिवार को मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.व्ही.4023 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सामने से आ रही छोटू उर्फ कमल सिंह की मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.यू.2995 में टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार छोटू उर्फ कमल सिंह व उसका भाई घायल हो गया। पुलिस ने जांच पर से मामला आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत अचलपुरा के पास रहावली-रौन रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी हरिओम पुत्र रामप्रकाश शिवहरे उम्र 34 साल निवासी एंजल हाइड रेसीडेंसी सिरोल ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जी.0337 पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रही बुलैरो पिकअप क्र. एम.पी.07 एम.एक्स.7008 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया। इधर अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत शासकीय स्कूल के पास ग्राम परा में हुई दुर्घटना के फरियादी रामसिंह पुत्र भोलाराम राठौर उम्र 56 साल निवासी ग्राम परा ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम को उसका लड़का अपनी साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी सामने आ रहे चार पहिया वाहन क्र. यू.पी.75 एम.0487 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी का लड़का घायल हो गया।