युवा महोत्सव कार्यक्रम 30 को, प्रतियोगिताओं में भाग लेने पंजीयन कल तक

भिण्ड, 24 सितम्बर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला भिण्ड द्वारा एक दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 30 सितंबर को तरूण वाटिका अरोरा-फार्म वाटर वक्र्स भिण्ड में किया जाना है। जिसमें भिण्ड जिले के 15 से 29 वर्ष के युवक एवं युवतियां कार्यक्रम में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने बताया कि युवक-युवतियों की भागीदारी एवं युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के साथ युवाओं के राष्ट्र के प्रति विचारों को मंच प्रदान किए जाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रम में छह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कविता लेखन, चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण, युवा संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (नृत्य) प्रतियोगिताएं है। प्रतियोगिताओं में भाग लेन के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 26 सितंबर है। प्रतियोगिता के लिए अभी तक कुल 100 से अधिक पंजीयन प्राप्त हो चुके है। अन्य इच्छुक युवा जो प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वह ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीयन के लिए लिंक पर जाए तथा अपना विवरण भरकर जमा करें। ऑफलाइन पंजीयन के लिए पंजीयन फार्म नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला भिण्ड कार्यालय, कुम्हरौआ रोड से कार्यालीय समय में लेकर जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रमाण-पत्र के साथ पुरूस्कार राशि भी दी जाएगी। कविता लेखन, चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को एक हजार, 750, 500 रुपए की राशि दी जाएगी। युवा संवाद प्रतियोगिता के चार चुन्निदा प्रतिभागियों को 1500 रुपए की पुरुस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन विजेताओं को पांच हजार, दो हजार एवं एक हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम (नृत्य) प्रतियोगिता जो कि समूह प्रतियोगिता है, उसमें प्रथम तीन समूह को पांच हजार, 2500, 1250 रुपए की राशि दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी दूरभाष क्र.07534-234987 पर फोन कर अथवा 9458707999 पर वाट्सएप कर जानकारी प्राप्त कर सकता हैं।