कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

भिण्ड, 22 सितम्बर। मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के अनुशंसा व कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवार की सहमति पर भिण्ड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया ने ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां की है।
इस मौके पर शिशुपाल सिंह भदौरिया ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से सक्रिय होकर पार्टी के प्रति निष्ठा, सेवा भाव से कार्य करने की अपेक्षा की है। सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की रीतिनीति जन-जन तक पहुंचाने का सभी ब्लॉक अध्यक्ष करेंगे। जिन ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, उनमें भिण्ड शहर प्रतीक चौहान, भिण्ड नगर जतिन चौधरी, भिण्ड ग्रामीण शैलू कौशल, अटेर बबलू कुशवाहा, सुरपुरा रामभान सिंह भदौरिया, लहार राजप्रताप, मछण्ड रामकुमार प्रजापति, मिहोना गौरव झा, दबोह अनीस अहमद, आलमपुर भानु राठौर, मेहगांव दक्षिण गोविन्द सिंह भदौरिया, मेहगांव पूर्व आकाश राठौर, गोरमी सुलेमान मंसूरी, रौन प्रभास प्रकोल्या, गोहद सूरज शर्मा, मौ आकाश शर्मा, मालनपुर नीरज हिण्डोलिया प्रमुख हैं।