दंदरौआ की गौशाला में हो रही है 101 आंधी गायों का सेवा

महंत रामदास महाराज प्रतिदिन करते हैं व्यवस्था की मॉनीटरिंग

भिण्ड, 14 सितम्बर। श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास महाराज के सानिध्य में दंदरौआ धाम की गौशाला में 101 अंधी गायों का सेवा की जा रही है। अंधी गायों के लिए चारा भूसा एवं उनके स्वास्थ्य के लिए चिकित्सक की व्यवस्था के साथ साथ प्रतिदिन महाराजजी द्वारा गौशाला का निरीक्षण कर गाय माता की व्यवस्था देखी जाती है।
उन्होंने वहां पदस्थ कर्मचारियों को गाय का महत्व बताते हुए कहा कि गायों में 84 करोड़ देवी देवता का वास होता है, इनकी सेवा करने से विशेष पुण्य की प्राप्ती होती है, प्रत्येक मनुष्य को गाय माता की सेवा करनी चाहिए। यहां रह रहीं अंधी गायें असहाय हैं, इनको सेवा की विशेष आवश्यकता है, सनातनी मनुष्यों का धर्म है कि गायों की सेवा करें। इस मौके पर रामबरन पुजारी, महेश चौधरी, जलज त्रिपाठी, शिवशंकर कटारे, नरसी दद्दा, मिच्चू बाबा के साथ आश्रम के विद्यार्थी मौजूद रहे।