एनआर गोयल को मिला मौ शा. बालक विद्यालय का प्रभार

भिण्ड, 02 अगस्त। मौ संकुल में शिक्षकों और प्राचार्य के बीच चल रही सत्य और असत्य की लड़ाई में सत्य की जीत होने की बात सामने आई है, जहां संकुल प्राचार्य रामराज सिकरवार के खिलाफ एक महीने से लगातार शिक्षकों से दुव्र्यवहार एवं छात्रों से अवैध फीस वसूली एवं अकारण शिक्षकों का वेतन काटना, शिक्षकों को प्रताडि़त करने जैसी आ रही शिकायतों को मद्दे नजर रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने 30 जुलाई को आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने प्राचार्य रामराज सिकरवार को संकुल एवं शा. बालक उमावि का प्रभार शा. कन्या विद्यालय के प्राचार्य नाथूराम गोयल को देकर तुरंत विकास खण्ड मेहगांव में जांच को पूर्ण होने तक अनुलग्न होने की बात कही।
उन्होंने कहा कि कलेक्टर जिला भिण्ड के निर्देश 12 जुलाई 2021 एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिंड के पत्र क्र. जि. पं./शिकायत/2021/3823 भिण्ड दि. 08 जुलाई 2021 के क्रम में रामराज सिंह सिकरवार प्राचार्य शा. बालक उमावि मौ के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से शिकायतें इस कार्यालय को प्राप्त हुई हैं। जिसमें संकुल अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों की शिकायतों का निराकरण ना होना, शिक्षकों को प्रताडि़त करना, अनैतिक रूप से शिक्षकों का वेतन रोकना तथा अशासकीय विद्यालय के प्राचार्य को परेशान करना इत्यादि की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों की जांच इस कार्यालय द्वारा कराई जा रही है, जिसमें सिकरवार द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग नहीं किया जा रहा है। उक्त जांच प्रभावित ना हो इस दृष्टि से रामराज सिकरवार प्राचार्य शा. बालक उमावि मौ को कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मेहगांव में जांच पूर्ण होने तक अनुलग्न किया जाता है तथा संकुल एवं शा. बालक उमावि मौ का प्रभार नाथूराम गोयल प्राचार्य शा. कन्या उमावि मौ को अन्य आदेश होने तक प्रदान किया जाता है।