जिले में 503.7 मिमी औषत वर्षा

भिण्ड, 02 अगस्त। भिण्ड जिले में गत एक जून से दो अगस्त तक में 503.7 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड के अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 605 मिमी, अटेर में 470 मिमी, मेहगांव में 599 मिमी, गोहद में 415 मिमी, लहार में 476 मिमी, रौन में 442 मिमी, मिहोना में 517 मिमी, मौ में 615 मिमी एवं गोरमी में 395 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 503.7 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है। जिले में सोमवार की वर्षा भिण्ड में 10 मिमी, अटेर में आठ मिमी, मेहगांव में 25 मिमी, गोहद में 34 मिमी, लहार में 58 मिमी, रौन में आठ मिमी, मिहोना में 10 मिमी, मौ में 29 मिमी एवं गोरमी में 11 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 21.4 मिमी है।

बरसात के दौरान आपातकाल में इन नंबर पर करें संपर्क

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में बरसात को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम के दूरभाष नं.0734-230013, 07534-230023, 0753-4230025 रहेंगे। यह कंट्रोल रूम 24 घण्टे संचालित रहेगा। बरसात के दौरान आपातकाल में इन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हंै।