भिण्ड, 02 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दशरथ घुरैया ने कहा कि मोदी सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन को लेकर ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षण मंजूर करना पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आरक्षण मंजूर करना पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने 52 प्रतिशत की आबादी वाले इस वर्ग को आरक्षण के लिए अनुरोध किया था। मोदी ने इसे स्वीकार किया, इसलिए हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमण्डल के इस निर्णय का समर्थन और स्वागत करते हैं। मोदी सरकार का यह फैसला ओबीसी की बेहतरी की ओर बड़ा कदम है, दोनों ग्रेजुएट एमबीबीएस पोस्ट ग्रेजुएट और मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।