भिण्ड, 30 अगस्त। ग्राम मानपुरा पंचायत भवन में मंगलवार को समझौता से समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया, ग्राम पंचायत के सरपंच, पटवारी तथा सचिव उपस्थित रहे।
प्रो. कमला नरवरिया ने ग्रामवासियों को इस कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार इस गांव को विवाद रहित गांव बनाना है, इसके लिए महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा गांव में जनजागरुकता का कार्य किया जाएगा। कार्यशाला में अभिषेक शाक्य, राज गोयल, संतोष, उदय प्रजापति सहित अन्य स्वयं सेवक एवं एक दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।