अलग-अलग दुर्घटनाओं में घटनाओं में पांच लोग घायल

भिण्ड, 27 अगस्त। नेशनल हाईवे 719 पर दो घण्टे में हुईं दो दुर्घटनाओं पांच लोग घायल हो गए। जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार हेतु जेएएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। घटना जोगी नगर नहर के पास रात्रि 8:15 बजे की हैं।


जानकारी के अनुसार दो कारों की आमने-सामने हुई भिड़न्त में अखिलेश पुत्र कैलाश नारायण कश्यप उम्र 50 साल कटरा मोहल्ला मैनपुरी उप्र एवं उनकी पत्नी पिंकी, पुत्र अनुराग कश्यप, कार में बैठे उनके साथी शंकर पुत्र श्याममोहन शर्मा वह भी घायल हो गए। जिसमें मां, बेटे अनुराग एवं पिता अखिलेश कश्यप की हालत खराब है। परिवारजनों ने बताया कि अखिलेश पहले से बीमार चल रहे हैं, उनका इलाज ग्वालियर से चल रहा है, हम दवाई लेकर मैनपुरी के लिए जा रहे थे, जैसे ही मालनपुर थाना निकलते ही कैडबरी फैक्ट्री के सामने से गुजर रहे थे कि भिण्ड साइड से आ रही कार क्र. यू.पी.75 ए.टी.5147 के चालक ने जायलो कार क्र. यू.पी.84 ए.डी.0618 में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें हम सभी घायल हुए। मौके पर 108 नंबर गाड़ी सूचना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को ग्वालियर जेएएच अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया।
वहीं दो घण्टे बाद यानी 10:15 बजे पर उसी जगह एक मोटर साइकिल से व्यक्ति से कारखाने से ड्यूटी कर वापस घर जा रहा था, रोड पर गाय से टकरा जाने से घायल हो गया। जिसको अस्पताल भर्ती कराया गया है, उसका नाम पता नहीं चल सका। नेशनल हाईवे 719 जोगी नगर से लेकर विकास भवन तक एक्सीडेंट का हॉटस्पॉट बना गया है।