भिण्ड, 27 अगस्त। शासकीय महाविद्यालय मौ में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को समस्त विद्यार्थियों को वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने हेतु जागरुक किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविकांत द्विवेदी ने कहा कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक होती है, इस दृष्टि से 18 वर्ष होते ही हमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए और साथ ही आधार कार्ड को लिंक करने से बहुत ही समस्याओं का निराकरण हो जाता है, बहुत सी त्रुटियों से हम बच जाते हैं। साथ ही हमारी सभी जानकारियां एक जगह संग्रहित हो जाती हैं। मप्र शासन ने हमारे सिक्योरिटी डाटा को बहुत सुरक्षित कर रखा है, इसलिए इसी प्रकार की अफवाह से भी बचना चाहिए। इस अभियान के नोडल अधिकारी प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना, मेंटर्स डॉ. विकास कुमार और डॉ. अमित दुबे हैं। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में श्रीमती प्रेमलता चौरसिया (ग्रंथपाल), डॉ. जितेन्द्र पचोरिया, डॉ. पीयूष शर्मा और स्टाफ के सत्यदीप यादव, रवि कुशवाह भी उपस्थित रहे। इस अभियान हेतु विद्यार्थियों के बीच से एनएसएस के सक्रिय स्वयं सेवक मधुराज गुर्जर बीए प्रथम वर्ष और कृष्णा गौड बीए प्रथम वर्ष को कैम्पस एंबेसडर बनाया गया है।