भिण्ड, 27 अगस्त। भारतीय जैन मिलन के अंतर्गत क्षेत्र क्र.दो की क्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक 28 अगस्त रविवार को प्रथम बार भिण्ड में जैन मिलन सेंट्रल, जैन मिलन अंजना, जैन मिलन जिनवाणी, जैन मिलन महिला मण्डल के संयुक्त आतिथ्य में होगी। इस बैठक में क्षेत्र के सभी शाखाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश जैन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के समस्त शाखाओं के लगभग 400 प्रतिनिधि शामिल होंगे। जैन मिलन सेंट्रल भिण्ड के अध्यक्ष मनोज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन के संयोजक वीरेन्द्र जैन एडवोकेट को बनाया गया है। जिसमें विभिन्न शाखाओं द्वारा वर्षभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक संजीव सिंह कुशवाह होंगे। महिला जैन मिलन द्वारा महिलाओं के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिसमें श्रीमती शैलेष सिंह कुशवाह मुख्य रूप से उपस्थित रहेगी। आयोजन में शाखाओं के प्रतिनिधियों को उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण गंगवाल, उपाध्याक्ष बालचंद जैन, क्षेत्रीय मंत्री अनीता जैन, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री देवेन्द्र जैन खतौरा, रिषभ जैन लाला डबरा, अजय जैन ग्वालियर भी मौजूद रहेंगे।