भिण्ड, 21 अगस्त। शनिवार-रविवार की रात्रि किसी असामाजिक तत्व द्वारा गौरी सरोवर स्थित त्रयंबकेश्वर महादेव मन्दिर के पास बने पार्क की बाउण्ड्रीवाल को तोड़ दिया गया। रविवार को सुबह जब टहलने के लिए लोग निकले उन्होंने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, वीडियो वायरल होने के बाद सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसा कृत्य करने वाले की जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
यहां बता दें कि उक्त पार्क का निर्माण बिहारी बाल मन्दिर के संचालक समाजसेवी राजेश शर्मा द्वारा कराया गया था तथा समय समय शर्मा द्वारा पार्क की सौंदर्यता बनाए रखने के लिए अपने निजी धन से निर्माण कराते रहते हैं। जब बाउंड्रीवाल पर लगी जालियों के तोड़े जाने की सूचना उन्हें मिली तो उन्हें भी इसका दुख हुआ और अपना दुख प्रकट करते हुए उन्होंने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने अपनी संस्था के पैसों से कितनी मेहनत और मन से इसे बनवाया था, तोडऩे वाले को जरा भी रहम नहीं आया। उन्होंने प्रशासन से मांग करने हुए लिखा कि प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि इसमें सख्त कार्यवाही करने की कृपा करें यह जाली नहीं टूटी है एक समाजसेवी का मनोबल टूटा है।
यादव ने कोतवाली मे दिया आवेदन
कयाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण केन्द्र गौरी सरोवर स्थित बिहारी पार्क के बगल से ही लगा हुआ है। असामाजिक तत्वों द्वारा बाउंड्रीवॉल तोड़े जाने की शिकायत कयाकिंग कैनोइंग प्रदेश उपाध्यक्ष तथा बोट क्लब संरक्षक राधेगोपाल यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु शहर कोतवाली में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि कयाकिंग कैनोइंग खेल से भिंड की पहचान पूरे भारत में तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खिलाडिय़ों ने अच्छा खेल प्रदर्शन कर बनाई है। ऐसे में जब भिण्ड सकारात्मक कार्य के लिए पूरे विश्व में पहचान बना रहा है, कुछ विकास विरोधी तत्व षडय़ंत्र पूर्वक ऐसी गतिविधियों में रुकावट पैदा करने के प्रयास में लगे रहते हैं। देर रात पार्क की बाउण्ड्री कूदकर के शराब पार्टियां होती हैं। संभवत ऐसे ही किसी असामाजिक तत्व चाहे वह स्थानीय भी हो सकते हैं और बाहरी तत्व भी हो सकते हैं, जिन्होंने जान करके इस प्रकार तोडफ़ोड़ की है। राधेगोपाल यादव ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन के साथ-साथ भिण्ड कलेक्टर सतीश कुमार एस को देकर उनसे भी अनुरोध किया है कि ऐसे समाज विरोधी तत्वों को खोज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
प्रशासन पर है पूरा भरोसा, जल्द यथास्थिति में लाएंगे : राजेश शर्मा
इस संबंध में जब बिहारी बाल मन्दिर के संचालक राजेश शर्मा से चर्चा की तो उनका कहना है कि हमको प्रशासन पर पूर्ण भरोसा है, दोषी कितना भी होशियार क्यों ना हो, जल्द से जल्द गिरफ्त में होगा। उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान के कारीगर से बात हो गई है बहुत जल्द निर्माण कार्य कराकर पहले की तरह ही खूबसूरत बना देंगे।