राष्ट्र का स्वाभिमान है तिरंगा : प्रो. अली

जन अभियान परिषद रौन द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ जागरुकता संगोष्ठी संपन्न

मिहोना, 07 अगस्त। मप्र जन अभियान परिषद ब्लॉक रौन के तत्वावधान में जनपद सभागार में ‘हर घर-घर तिरंगा अभियान’ को लेकर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद प्रो. इकबाल अली साहब ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, आज ही के दिन सात अगस्त 1906 को कोलकाता के पारसी बागान में झण्डा फहराया गया था। जो कि आजादी के 41 साल पहले हमने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए अपने तिरंगे को अपना लिया था, तिरंगा ध्वज राष्ट्र का स्वाभिमान है, भारतीय संविधान के प्रत्येक व्यक्ति को तिरंगा फहराने का मौलिक अधिकार है।
जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक जय प्रकाश शर्मा ने कहा आजादी कि 75 वर्ष के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा लगाने का अभियान 13 अगस्त से चलाया जाएगा, जिसमें हम सभी प्रत्येक नगर, गांव-गांव, गली-गली मोहल्लों में घर-घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाना है। कार्यक्रम का संचालन प्रेम नारायण बरुआ और आभार प्रदर्शन हरी बाबू निराला ने किया। कार्यक्रम में अनिल बोहरे, रामवीर सिंह राजावत, कपूर सिंह कुशवाह, सर्वेश शर्मा, दीक्षा राठौड़, विकास जैन, राकेश शर्मा, रूपेश सिंह कुशवाह, प्रशांत बरुआ, बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।