मौ में शांति समिति की बैठक के बाद निकली तिरंगा यात्रा

भिण्ड, 04 अगस्त। आगामी दिनों में आ रहे त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के मकसद से नगर के थाना प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आगामी दिनों में मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस जैसे पर्व आ रहे हैं। हम सबको इन इन त्योहारों को आपसी भाई चारे के साथ मनाना है। यह त्यौहार हमें एक दूसरे के करीब लाते हैं। नगर में वातावरण स्वच्छ शांत पूर्ण रहे, इसका हम सबको ख्याल रखना है। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपने अपने सुझाव रखे। इस मौके पर तहसीलदार, प्रभारी सीएमओ अमजद अली, कनिष्ठ यंत्री रविन्द्र सिंह गौर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्य मार्केट में निकाली तिरंगा यात्रा

शांति समिति की बैठक संपन्न होने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने नगर परिषद के सहयोग से शांति समिति के सदस्यों के साथ मौ नगर के गांधी मार्केट होते हुए मुख्य सड़क मार्ग से हाथों में राष्ट्रीय ध्वज को लेकर जयकारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली।