गोहद चौराहा पुलिस ने चार वारंटियों एवं दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

भिण्ड, 04 अगस्त। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे तथा एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के नेतृत्व में थाना गोहद चौराहा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार स्थाई वारंटियों एवं दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
जानकारी के अनुसार थाना गोहद चौराहा पुलिस ने गुरुवार को 25/27 आम्र्स एक्ट में फरार स्थाई वारंटी अजीत पुत्र दोजी राठौर निवासी महावीरपुरा मुरैना को उसके मुरैना स्थिति घर से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो फरार आरोपी पिंकी उर्फ उपदेश पुत्र नरेश सिंह तोमर निवासी ग्राम छिमका, नारायण पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी ग्राम किरतपुर को बस स्टैण्ड गोहद चौराहा से गिरफ्तार किया है। वहीं बुधवार की शाम को फरार आरोपी रामसेवक पुत्र रामलखन कुशवाह उम्र 36 साल निवासी किरतपुरा हाल निवासी अटेर रोड भिण्ड, नवदीप पुत्र बृजमोहन निवासी बिरखड़ी, नाहर सिंह पुत्र कोठारी लाल निवासी माता का पुरा को उनके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल शमीम, प्रधान आरक्षक रामनिवास दीक्षित, शिवम सिंह, आरक्षक तिलक सिंह, रामकुमार तोमर, अमरदीप सिंह, पंकज जादौन, भीमसेन, महिला आरक्षक माधुरी एवं राजविंदर कौर की मुख्य भूमिका रही।