सुंदरकाण्ड का पाठ करने से भगवान राम होते हैं प्रसन्न : रामजी आचार्य

भिण्ड, 26 जुलाई। मेहगांव नगर के श्री खेरापति हनुमान दरबार पर चल रहे 11 दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का नौवे दिन कथा वाचक आचार्य पं. रामजी द्विवेदी ने सीता हरण, सबरी प्रेम जैसे मुख्य प्रसंगों को सुनाते हुए सुंदरकाण्ड में भगवान राम और हनुमान का मिलन कराया। जिसमें महाराजश्री ने बताया कि लंका के राक्षस रावण ने अपनी बहन सूपडख़ां के अपमान के विरोध में माता सीता का छल से हरण कर लिया। साथ ही सबरी प्रेम की कथा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान राम ने सबरी के प्रेम में जूठे बेरो का सेवन किया। ऐसा प्रेम था भगवान राम और भक्तिन सबरी का। उन्होंने कथा को सुनाते हुए सुंदरकाण्ड में प्रवेश कराते हुए भगवान राम और भक्त हनुमान मिलन कराया और बताया कि सुंदरकाण्ड का मूल पाठ प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। क्योंकि सुंदरकाण्ड का पाठ करने से भगवान राम प्रसन्न होते हैं। कथा स्थल पर आयोजक मन्दिर महंत संत शांतिदास महाराज के साथ कई भक्तजन उपस्थित रहे।