समाजसेवी डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में किया पौधारोपण

भिण्ड, 15 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण की जागरुकता को लेकर समाजसेवी डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की पुण्य स्मृति में शहर के मॉडल उमावि परिसर में पौधारोपण कर हरा-भरा वातावरण बनाने का संदेश दिया। विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौंधों को रोपित किया। छात्र-छात्राओं ने एक-एक पौधा लगाकर उसको पल्लवित करने और समाज के लोगों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड के जिला समन्वयक आशुतोष साहू, विद्यालय संचालक श्रीमती सुषमा जैन, प्राचार्य राघवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिला समन्वयक आशुतोष साहू ने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति की अनुपम देन है, यह एक बहुमूल्य संपदा है, जहां पर अधिक मात्रा में होते हैं वहां की जल-वायु व वातावरण स्वच्छ होता है। इनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है, बल्कि पौधों को वृक्ष बनने तक उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमें लेनी चाहिए। श्रीमती जैन ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया वे अपने-अपने घर के आंगन में एक एक पौधा अवश्य लगाएं, जिससे दिन-व-दिन बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण का संतुलन सही किया जा सके। पर्यावरण के प्रति उदासीन होने से इसका नतीजा हम सबको प्रकृति में हो रहे बदलाव के रूप में मिल रहा है। प्राचार्य द्वारा मानव जीवन में हरियाली के महत्व को बताते हुए पौधों को लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।