वयस्क नागरिकों को आज से नि:शुल्क लगेंगे कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज

भिण्ड, 14 जुलाई। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार द्वारा 75 दिन के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज नि:शुल्क लगाने का निर्णय लिया है।
जिले में 15 जुलाई से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र बनाए जा रहे है, भिण्ड शहर में जिला चिकित्सालय के अटल रैन बसेरा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमपुरा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवानीपुरा एवं ई-संजीवनी क्लीनिक वार्ड क्र.25 अम्बेडकर नगर में टीके लगाए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी विकास खण्डों के सीएचसी एवं पीएचसी पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने बताया कि शासन द्वारा द्वितीय डोज के छह माह पश्चात बूस्टर डोज लगाए जाने की अनुमति दी गई है। इसलिए आम नागरिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने परिजनों, दुकानदार भाई, श्रमिक, वृद्धजन एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र छात्राएं टीके लगाने हेतु वे अपने साथ आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर सहित नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाएं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसके व्यास ने बताया कि लगभग 10 लाख से अधिक नागरिक बूस्टर डोज के लिए पात्र है, जिनका टीकाकरण 15 जुलाई से 75 दिवस तक शासन द्वारा नि:शुल्क रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।