अवैध असलाह सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

32 बोर की रिवाल्वर, पिस्टल, 22 कारतूस एवं कार बरामद

भिण्ड, 09 जुलाई। मौ थाना पुलिस ने ग्राम बमरोली के पास उझावल रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 32 बोर की रिवाल्वर एवं पिस्टल, 22 जिंदा कारतूस एवं एक कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 25(ए, बी)(ए) 03 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मौ थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर शाम को उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बमरोली के पास उझावल रोड पर दो व्यक्ति बारदात की नीयत से खड़े हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया और तलाश के दौरान आरोपी राममिलन पुत्र बेदराम यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम बमरोली के कब्जे से 32 बोर की रिवाल्वर एवं छह जिन्दा कारतूस तथा आरोपी ओमप्रकाश पुत्र छोटेलाल प्रजापति उम्र 31 साल निवासी वार्ड क्र.14 सेवा नगर ग्वालियर के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल एव ं 16 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों कब्जे से एक कार क्र. एम.पी.07 सी.एफ .2242 भी बरामद की है।