20 अपराधी तीन माह तक के लिए जिलाबदर

भिण्ड, 06 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के प्रतिवेदन पर से मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 की सहपठित धारा 5 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग में लाते हुए तथा आगामी नगरीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए 20 अपराधियों को तीन माह की अवधि के लिए जिलाबदर घोषित किया है।
कलेक्टर ने थाना सिटी कोतवाली भिण्ड क्षेत्र के आरोपी शिवम आदिवासी पुत्र सितंबर आदिवासी उम्र 26 साल निवासी भीमनगर भिण्ड, आशिफ कुरैशी पुत्र रजा मोहम्मद उर्फ राजू कुरैशी उम्र 23 साल निवासी गुलाब बाग गढ़ैया भिण्ड, अरविन्द भदौरिया पुत्र छिद्दू उर्फ रामकुमार सिंह भदौरिया उम्र 32 साल निवासी पुराना डांक बंगला के पास अटेर रोड भिण्ड, अवनीश पुत्र दिनेश सिंह कुशवाह उम्र 21 साल निवासी वाटर वक्र्स वार्ड क्र.तीन भिण्ड, कल्ली उर्फ दशरथ सिंह पुत्र इद्रभान सिंह गुर्जर उम्र 33 साल निवासी गुरीखा थाना मालनपुर, सोनू उर्फ सोनपाल उर्फ बलका पुत्र जगतपाल सिंह राजावत उम्र 34 साल निवासी बबेड़ी थाना देहात भिण्ड, फतेह सिंह पुत्र प्रभूदयाल सिंह उम्र 50 साल निवासी बीजासेन मन्दिर के पास ग्राम तिलोरी थाना मालनपुर, राजाभैया पुत्र जबर सिंह गुर्जर उम्र 45 साल निवासी ग्राम आलोरी थाना गोहद, मंशाराम पुत्र सरनाम सिंह जाटव उम्र 58 साल निवासी ग्राम ननौली कॉलौनी थाना मौ, फोसू उर्फ राजज्ञान पुत्र बाबू धोबी निवासी रमपुरा थाना नयागांव भिण्ड, सोनू उर्फ सोनवीर सिंह पुत्र फैरन सिंह निवासी ग्राम दौनियापुरा थाना गोरमी, सौरभ यादव पुत्र सुरेश सिंह उम्र 30 साल निवासी लुहारपुरा कस्बा मौ, बिल्लू उर्फ बलदेव पुत्र जण्डेल गुर्जर उम्र 42 साल निवासी ग्राम घिरौंगी, हाल सिंह मार्केट मालनपुर, होलेन्द्र सिंह पुत्र मंशाराम जाटव उम्र 30 साल निवासी नैनोली कॉलौनी मौ, अंगद पुत्र जगदीश जोशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम रानी विरगवां थाना फूफ, कल्लू उर्फ कलियान पुत्र वीरेन्द्र सिंह गुर्जर उम्र 28 साल निवासी ग्राम जियाजीपुर थाना गोहद, अशोक सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह गुर्जर उम्र 45 साल निवासी ग्राम जियाजीपुर ग्राम आलोरी थाना गोहद, श्यामवीर पुत्र जण्डेल सिंह गुर्जर उम्र 21 साल निवासी गुरीखा थाना मालनपुर, छुन्ना उर्फ हरीबाबा उर्फ वीर बहादुर सिंह पुत्र दंगल सिंह गुर्जर उम्र 45 साल निवासी ग्राम रनूपुरा थाना बरासो, रामस्वरूप पुत्र पातीराम जाटव उम्र 50 साल निवासी ग्राम करवास थाना मौ की आपराधिक व असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में आदेश पारित किया है कि जिला भिण्ड एवं उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, मुरैना, दतिया की सीमा से तीन माह की अवधि के लिए वाहर चला जाए तथा बिना पूर्व स्वीकृति के उपरोक्त जिलों की सीमा में प्रवेश न करें।