नईगढ़ी के दो मतदान केन्द्रों पर रीपोल में पड़े 50.6 फीसदी वोट

भिण्ड, 03 जुलाई। विकास खण्ड भिण्ड के मतदान केन्द्र क्र.125 प्राथमिक शाला भवन कक्ष-दो एवं मतदान केन्द्र क्र.126 प्राथमिक शाला भवन कक्ष-तीन नईगढ़ी पर रविवार को जिला पंचायत, जनपद सदस्य एवं सरपंच पद के लिए पुनर्मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक कराया गया। जहां रीपोल के दौरान 50.6 प्रतिशत वोट डाले गए।
इन दोनों मतदान केन्द्रों पर विगत एक जुलाई को मतदान कराया गया था, जहां मतदान के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पीठासीन अधिकारी से मतपत्र छीनकर जबरन सीलें लगाईं और मतपेटी में डाले गए। इसी वजह से इन दोनों केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराया गया। इन दोनों केन्द्रों पर पुनर्मतदान के दौरान महिलाओं के 49.55 एवं पुरुषों के 51.37 प्रतिशत वोट पड़े। यहां बता दें कि इन दोनों मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों की रिपोर्ट पर पुलिमस थाना फूप में अजब सिंह पुत्र छुट्टन, शिव सिंह पुत्र श्रीपाल, गणेश सिंह पुत्र मनीराम एवं पुत्तन सिंह पुत्र अंगद निवासीगण ग्राम सहाय का परा तथा दीपक सिंह पुत्र सुरेश एवं राहुल सिंह पुत्र सुरेश निवासीगण गौहारा एवं सात अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध लोक प्रधिनिधित्व अधिनियम धारा 135-ए, 353, 332 भादवि के तहत अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।

अटेर एवं भिण्ड जनपद हुए द्वितीय चरण के चुनाव की मतगणना आज

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत द्वितीय चरण एक जुलाई को संपन्न हुए निर्वाचन की विकास खण्ड अटेर एवं भिण्ड में अयोजित त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन के द्वितीय चरण की मतगणना चार जुलाई को सुबह आठ बजे से हेागी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि चार जुलाई को सुबह आठ बजे से विकास खण्ड अटेर एवं भिण्ड की मतगणना शा. आईटीआई के प्रांगण में की जाएगी।