शा. उचित मूल्य की दुकान टोला विजोरा को किया शील्ड

शिकायत पर डीपीएमयू एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लहार ने की कार्रवाई

भिण्ड, 03 जुलाई। लहार अनुभाग के टोला विजोर गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर खाद्यान वितरण में अनियमितताएं पाए जाने की शिकायत पर डीपीएमयू सौरभ जैन एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लहार सुनील कुमार मुद्गल ने रविवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और दुकान को शील्ड कर अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को लहार अनुविभाग की शा. उचित मूल्य की दुकान टोला विजोरा की खाद्यान वितरण में अनियमितताएं किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके संबंध में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज वाष्र्णेय को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया था। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच हेतु डीपीएमयू सौरभ जैन एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लहार सुनील कुमार मुद्गल को मौके भेजा गया। जांच में 19 क्विंटल गेहू तथा नौ क्विंटल चावल स्टाक से अधिक पाया गया। दुकान पर तोल कांटा, निर्धारित पीला बोर्ड नहीं पाया गया। शासन निर्देशानुसार समस्त पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी किए जाने के निर्देश थे, परंतु टोला बिजोरा के विक्रेता द्वारा ई-केवाईसी नहीं किए गए। उपरोक्त अनियमितताओं के कारण मौके पर उपस्थित डीपीएमयू तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लहार ने शा. उचित मूल्य की दुकान टोला विजोरा को शील्ड किया तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है।