अखण्ड गायत्री महाजप कल, पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ पांच को

भिण्ड, 02 जून। अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्य युवा प्रकोष्ठ से एडवोकेट आशुतोष शर्मा नंदू ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव में देवत्व एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण हेतु पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार की संभागीय विशिष्ट प्रतिनिधियों द्वारा मां निरंजना धाम 17 बटालियन मन्दिर इटावा रोड भिण्ड में प्रथम दिवस चार जून शनिवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखण्ड गायत्री महाजप एवं दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक विशिष्ट संगीतमय प्रवचन एवं महाद्वीपीय यज्ञ। द्वितीय दिवस पांच जून रविवार को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक गायत्री महायज्ञ एवं पूर्णाहुति, दीक्षा संस्कार एवं प्रसादी वितरण भण्डारा होगा। इस महायज्ञ में अधिक से अधिक समय दान देकर इस महायज्ञ में आहुति देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सौभाग्य के अधिकारी बनें एवं ऋषियों की संस्कार परंपरा से जुड़कर पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन को धन्य बनाएं।