नितिन तोमर को मिला फास्टेस्ट ग्रोइंग रियल एस्टेट एंटरप्रेन्योर अवार्ड

ग्राम झाबलपुरा के युवा उद्यमी ने गुजरात में किया भिण्ड का नाम रोशन

भिण्ड, 22 मई। जिले के युवा उद्यमी नितिन सिंह तोमर को धोलेरा स्मार्ट सिटी में सबसे कम समय में अपने स्टार्टअप को ग्रोथ के लिए आज दिल्ली में आयोजित सेमिनार में इंडियाज फास्टेज ग्रोविंग रियल इस्टेट इंटरप्रेन्योर के रूप में राजीव गांधी ग्लोवल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है।
भिण्ड जिले के ग्राम झाबलपुरा निवासी युवा उद्यमी नितिन सिंह तोमर ने तीन वर्ष पहले गुजरात में विकसित हो रहे विश्व के सबसे बड़े और भारत की पहली ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी धोलेरा स्पेशल इंवेस्टमेंट रीजन में एक युवा उद्यमी के रूप में स्टार्टप किया था। धोलेरा स्मार्ट सिटी जोकि वल्र्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर पर बेंच मार्क किया जा रहा है। यहां पर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए नेशनल और इंटर नेशनल कनेक्टिविटी के लिए एक नया एयरपोर्ट एवं सीपोर्ट कनेक्टिविटी दी जा रही है। इतना ही नहीं देश में बन रहे सबसे बड़े इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डीएमआईसी दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर एवं डीएफसी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (रेल कनेक्टिविटी) से भी धोलेरा को जोडऩे का काम निरंतर जारी है। यह एक फ्यूचरिस्टिक प्रोजेक्ट के रूप में भारत के विकसित होते स्वरूप को दुनिया के नक्शे पर प्रदर्शित करने वाला प्रोजेक्ट है। इसी विजन को ध्यान में रखते हुए तीन वर्ष पूर्व नितिन सिंह तोमर ने अपने भाईयों के साथ मिलकर नेस्टोरिया ग्रुप की स्थापना की। जिसके माध्यम से लाखों लोगों तक धोलेरा स्मार्ट सिटी की अवेयरनेस पहुंचाने का काम किया एवं लगभग 40 हजार से ज्यादा लोगों को धोलेरा स्मार्ट सिटी में विकास कार्यों का विजिट भी कराया। इसी के साथ सफलता पूर्वक लगभग पांच हजार से ज्यादा निवेशकों को धोलेरा स्मार्ट सिटी में रेजिडेंशियल कमर्शियल एवं इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी में निवेश भी कराया। आज धोलेरा स्मार्ट सिटी भारत के अंदर रियल एस्टेट में निवेश करने वाले लोगों की पहली प्राथमिकता बन चुका है, यहां पर संपूर्ण देश से हर प्रांत के निवेशक एवं देश के बाहर से भी बहुत अधिक मात्रा में निवेशक आ रहे हैं।